राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और जालौर से बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग का एक बयान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने तो सुहागरात के भी फोटो खींचे हैं. यह विश्वास बनाए रखना ही फोटोग्राफर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही. फोटोग्राफरों को संबोधित करते हुए उन्होंने फोटोग्राफी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जो शख्स आपको हायर करके ले जाता है, वो आप पर कितना भरोसा करता है, ये सोचिए.
मुख्य सचेतक बोले- फोटोग्राफी का आधार है विश्वासजोगेश्वर गर्ग ने कहा कि फोटोग्राफी का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है. फोटोग्राफर का काम सिर्फ तस्वीर खींचना नहीं होता, बल्कि उस भरोसे को भी कायम रखना पड़ता है जो लोग उन पर करते हैं. इसी बात को समझाने के लिए उन्होंने कहा, “मैंने तो सुहागरात के भी फोटो खींचे हैं. यह विश्वास बनाए रखना ही फोटोग्राफर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.”
लोग आपसे निजी क्षण भी रिकॉर्ड करवाते हैं- गर्गगर्ग ने कहा कि फोटोग्राफर पर लोग इतना भरोसा करते हैं कि आपके सामने निजी क्षण भी रिकॉर्ड करवाते हैं. कई बार विश्वासघात भी होता है. लेकिन वो लांछन आप पर न लगे, ये चिंता आपको करनी चाहिए. इतनी विश्वसनीयता होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आज फोटोग्राफर समाज में “फालतू की चीज” माने जाने लगे हैं. पहले उनकी अहमियत अलग होती थी, लेकिन अब लोग सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही फोटोग्राफर को याद करते हैं. फोटो खिंचवाने के बाद कोई मनुहार नहीं होती, न ही उनके काम की कद्र वैसी रह गई है, जैसी पहले हुआ करती थी.
सोशल मीडिया पर बयान वायरलविधायक का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खासतौर पर “सुहागरात के फोटो खींचने” वाली बात को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे हंसी-मजाक के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ इसे अजीब बयान बता रहे हैं.
You may also like
कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंडˈˈ से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
रांची के दुबलिया में आधुनिक सुविधाओं वाले आईएसबीटी के साथ राज्य का सबसे बड़ा मॉल बनाएगी सरकार
ग्रेटर नोएडा : फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत, पूंजीगत बाजारों का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा : दीपम सचिव