राकेश पाण्डेय, गाजीपुर
गाजीपुर में पुलिस की लाठीचार्ज में घायल हुए दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता स्व. सियाराम उपाध्याय की इलाज के दौरान मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और हत्यारे पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। साथ ही, पुलिस अधीक्षक (SP) को तुरंत बर्खास्त करने की मांग भी जोर-शोर से की गई।
छात्रों का गुस्सा, DM कार्यालय पर प्रदर्शनसुबह-सुबह सरयू पांडेय पार्क से छात्र नेताओं और नागरिकों ने जुलूस निकाला। नारे गूंज रहे थे- “स्व. सियाराम को न्याय दो!”, “हत्यारे पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करो!”, “पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करो!”। जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां एक छोटी-सी विरोध सभा हुई। इसके बाद, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सीआरओ आयुष चौधरी के जरिए महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि स्व. सियाराम को बेरहमी से पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। छात्र नेताओं ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई FIR तक दर्ज नहीं हुई है।
“50 लाख मुआवजा और SP को हटाओ”प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि स्व. सियाराम के बुजुर्ग माता-पिता को जीविकोपार्जन के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। उनका कहना है कि इससे उत्तर प्रदेश के नागरिकों का सम्मानपूर्वक जीवन जीने का मौलिक अधिकार सुनिश्चित होगा और प्रदेश में कानून-व्यवस्था कायम होगी। लोगों ने कहा, “हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है, लेकिन जनपद के मौजूदा पुलिस अधीक्षक इरज रजा को हर हाल में हटाया जाए। यह जनहित में जरूरी है।”
पुलिस ने की सख्ती, कई छात्र नेता हाउस अरेस्टप्रदर्शन से पहले पुलिस ने कई छात्र नेताओं को रोकने की कोशिश की। पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय और पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी को उनके घरों में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इतना ही नहीं, पुलिस ने जबरदस्ती उनके मोबाइल से सोशल मीडिया पर प्रदर्शन रद्द होने की फर्जी खबरें फैलाने की कोशिश की। कई जगहों पर छात्र नेताओं को रोका गया, लेकिन फिर भी कुछ लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपने में कामयाब रहे।
SIT जांच शुरू, लेकिन लोग नाराजमुख्यमंत्री ने इस मामले में SIT जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच टीम गाजीपुर पहुंच चुकी है। हालांकि, 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री से मिल चुका है, लेकिन लोग लगातार SP इरज रजा के तबादले की मांग कर रहे हैं।
इन लोगों ने लिया हिस्साइस विरोध प्रदर्शन में शम्मी सिंह, शशांक उपाध्याय, अभिषेक कुमार राय, शिवम उपाध्याय, दिवंशु पाण्डेय, अभिषेक राय, सतीश उपाध्याय, राजकुमार सिंह, शीर्षदीप शर्मा, पंकज राय, अमरनाथ राय, प्रगति दुबे, डॉ. समीर सिंह, शिवम सिंह, अश्वनी राय, ओजस्व शाहू, मोनू तिवारी, ओम प्रकाश पाण्डेय, पवन सिंह, रुद्रमणि त्रिपाठी, संजीत जायसवाल, अमित राय, प्रकाश राय, दिनेश सिंह, सुमित तिवारी, अतुल तिवारी समेत कई लोग शामिल थे।
You may also like
Mahindra Scorpio भी हुई पीछे, इस SUV ने मारी बाजी, एक साल में 14% बढ़ी बिक्री
Sunil Narine ने रचा इतिहास, Dwayne Bravo का महारिकॉर्ड चकनाचूर करके बने CPL इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़
सोने के दाम में गिरावट, क्या अब खरीदना सही रहेगा? जानें 17 सितंबर 2025 के ताजातरीन भाव
IND W vs AUS W 2nd ODI: भारतीय महिला टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी, इस बार कंगारूओं को नहीं बख्शेगी इंडियन शेरनीयां
होटल में इस्तेमाल हुआ साबुन` आखिर जाता कहां है? जानिए उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते