रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना इलाके में नाला रोड गली नंबर आठ के रहने वाले फिरोज अली नाम के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ये दर्दनाक घटना शनिवार रात की है. घरवालों ने उसे फंदे पर लटकते देखा तो फौरन रिम्स अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने युवक की आत्महत्या की पुष्टि की है.
कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शवघटना की डिटेल्स के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे फिरोज अली अपने कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. परिवार वालों ने ये नजारा देखा तो झट से उसे फंदे से उतारा और रिम्स लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया. सूचना मिलते ही हिंदपीढ़ी थाना पुलिस देर रात करीब 12 बजे उसके घर पहुंची और परिवार से पूछताछ की.
स्कूली छात्रा से छेड़खानी का आरोपी था युवकपुलिस के अनुसार, फिरोज अली पर पहले से ही छेड़खानी का केस दर्ज था. दिसंबर 2024 में कोतवाली थाना पुलिस ने उसे जेल भेजा था. आरोप था कि उसने स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी की और अश्लील हरकतें भी कीं. सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान फिरोज अली के तौर पर हुई थी. वो पुलिस की गिरफ्त से भागता फिर रहा था, यहां तक कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया था. बाद में लोअर बाजार थाना इलाके से उसे पकड़ा गया. इस केस में वो जमानत पर बाहर था और घर पर ही रह रहा था.
You may also like
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नालˈ लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
11 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटलˈ भी हैरान लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है
रोज एक महीने तक खाली पेट लौंग चबानेˈ से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल कीˈ दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
वास्तु शास्त्र के अनुसार वाशिंग मशीन रखने के सही दिशा के लाभ