कानपुर से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। एक सभा में उन्होंने कहा कि अगर देश में नेपाल जैसी क्रांति आई, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के घरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा। इस बयान ने विपक्षी दलों में खलबली मचा दी है और लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
क्या बोले सुब्रत पाठक?
कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा, “जिस दिन देश में नेपाल जैसी क्रांति आएगी, उस दिन राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं के घर जलाए जाएंगे। ये लोग देश को गुमराह कर रहे हैं।” उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद विपक्ष ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और हिंसा भड़काने वाला करार दिया है। पाठक ने ये भी कहा कि वह देश में बदलाव की जरूरत को देख रहे हैं और जनता अब जाग चुकी है।
विपक्ष का पलटवार
कांग्रेस और सपा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “बीजेपी के नेता खुले तौर पर हिंसा की धमकी दे रहे हैं। ये लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।” वहीं, सपा के प्रवक्ता ने इसे बीजेपी की हताशा का नतीजा बताया और कहा कि जनता ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी। दोनों दलों ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
You may also like
मोदी सरकार का दिवाली धमाका: इन 35 चीजों पर अब जीरो टैक्स, देखें पूरी लिस्ट!
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने की बड़ी घोषणा, 22 से 29 सितंबर तक चलेगा जीएसटी बचत उत्सव
शारदीय नवरात्रि की उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
ट्रेन में टिकट चेक करते समय युवती आ गई पसंद तो, TTE ने इंस्टाग्राम पर भेज दिया फॉलो रिक्वेस्ट, खुद लड़की ने पोस्ट कर कहा...
शारदीय नवरात्रि : श्री जीवदानी देवी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम