सुकमा,1 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की किस्टाराम में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन ने आज ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और साइकिलिंग जैसी शारीरिक गतिविधियों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना था।
यह रैली शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के भारत सरकार के ‘फिट इंडिया’ पहल के अनुरूप आयोजित की गई थी।
रैली में सीआरपीएफ के 378 कर्मियों और नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ 212 वीं बटालियन के कमांडेंट दीपक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारत के ऐसे रत्न हैं, जिन्होंने न केवल हॉकी बल्कि खेल से जुड़े हर क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि खेल अपने आप में हमारी शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर दिनेश कुमार द्वितीय आईसी, अजय प्रताप डीसी और निशांत कुमार एसी सहित अन्य जवानों शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
You may also like
गले` में बाल फंस जाए तो क्या करना चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
ताजा` खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत
भारत की 8 सबसे चुनौतीपूर्ण धार्मिक यात्राएं: क्या आप तैयार हैं?
`बंदर` हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
जोधपुर में मदरसा शिक्षक का घिनौना चेहरा हुआ कैमरे में कैद, वायरल फुटेज देख बौखलाए लोग