वाराणसी, 30 अप्रैल . याेगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बुधवार को सेवापुरी क्षेत्र के बेनीपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक फयाराम राजभर के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. मंत्री ने परिजनों को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि सेवापुरी थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी बिजली मिस्त्री फयाराम राजभर (50) 25 अप्रैल को अपने मित्र रईस पठान के साथ गांव के शिव मंदिर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने 28 अप्रैल को मिर्जामुराद थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लापता फयाराम का शव मंगलवार को मिर्जामुराद कुंडरिया गांव के एक पुराने कुएं से बरामद हुआ था. शव की स्थिति और घटनास्थल से बरामद खून से सनी लाठी के आधार पर परिजन इसे हत्या का मामला मान रहे हैं. मृतक फयाराम की पत्नी बचनी देवी ने पुलिस को बताया कि सूदखोरों से कर्ज के चलते उनके पति की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया. परिजनों ने कुंडरिया गांव के ग्राम प्रधान मोहित सिंह, उसके भाई सोहित सिंह, रईस खान, गदारु सिंह सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके