चेन्नई, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी के चेन्नई और डिंडीगुल स्थित आवासों पर शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जानकारी है कि धनशोधन के सिलसिले में यह छापेमारी चल रही है।
छापेमारी के दौरान, जब प्रवर्तन विभाग के अधिकारी आज चेन्नई के ग्रीन लेन स्थित मंत्री आई. पेरियासामी के आवास पर छापेमारी करने गए तो बताया जा रहा है कि वहाँ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात गार्डों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे वहाँ कुछ देर के लिए हंगामा मच गया।
पिछली डीएमके सरकार के दौरान आई. पेरियासामी के खिलाफ एक अधिकारी को घर आवंटित करने का मामला दर्ज किया गया था। हाल ही में इस मामले की फिर से सुनवाई शुरू हुई है।
मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
महर्षि दयानंद सरस्वती ने यज्ञ को समाज में प्रतिस्थापित किया : रुचि वीरा
शहर की सफाई व स्वच्छता पर 13 साल पहले दिए निर्देशों की पालना में क्या कार्रवाई की-हाईकोर्ट
जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग में पारकर और बालिका वर्ग में मेथोडिस्ट की टीमें जाती
(अपडेट) लाखाें लोगों को नेमरा खींच लाई 'दिशाेम गुरु' की सादगी और सरलता
कटनी : सो रही गर्भवती पत्नी पर पत्थर पटक कर पति ने कर दी हत्या