वाशिंगटन, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिका ने वेनेजुएला के तट से कुछ दूर अवैध मादक पदार्थ ले जा रही एक नाव पर हवाई हमला किया जिसमें चार लोगों के मारे जाने की खबर है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने एक्स पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हाल के हफ्तों में वेनेजुएला के आसपास के क्षेत्राें में अमेरिका का यह चौथा हमला है. हेगसेथ ने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय समुद्र्री सीमा में किया गया और इसमें मारे गए सभी लोग पुरुष थे. उन्होंने कहा कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक अमेरिकी लोगों पर हमले समाप्त न हो जाएं.
हेगसेथ द्वारा साझा लगभग 40 सेकंड के एक वीडियो में हमले की फुटेज है. हालांकि नाव में मादक पदार्थ हाेने का काेई सबूत दिए बिना उन्हाेंने कहा कि खुफिया जानकारी पुष्टि करती है कि नाव पर मादक पदार्थ थे और उसपर मौजूद लोग नार्को-आतंकवादी थे. उन्होंने मादक पदार्थ की मात्रा या प्रकार का खुलासा नहीं किया. इस बीच वेनेजुएला के संचार मंत्रालय ने इस बाबत अभी तक काेई टिप्पणी नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला के President निकोलस मादुरो ये आरोप लगाते रहे हैं कि अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाने की काेशिश कर रहा है. अमेरिका ने अगस्त में मादुरो की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर इनाम राशि को बढ़ाकर पांच कराेड़ डालर कर दिया. अमेरिका उन पर मादक पदार्थाें की तस्करी और आपराधिक समूहों से संबंधों का आरोप लगाता रहा है, जबकि मादुरो इससे स्पष्ट ताैर पर इनकार करते रहे हैं.
————–
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
IND W vs PAK W: दो खिलाड़ियों की टक्कर, हाथ से निकल गया कैच... पाकिस्तान की फील्डिंग नहीं सुधर सकती
रश्मिका मंदाना ने अपने गाने के शूट के पीछे की कहानी साझा की
बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म` कर देगी ये 2 रूपये की चीज़!!
अब कानपुर से लखनऊ पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 35 मिनट, जानें कब शुरू होगा यह 'जादुई' सफर
विश्व चिकित्सा खाद्य एवं पोषण सम्मेलन में डॉ. सतीश कुमार को मिला "आईएसएमएन इमर्जिंग रिसर्च अवॉर्ड ”