गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काकोपथार आर्मी कैंप पर हाल ही में हुए हमले में इस्तेमाल वाहन के चालक की पहचान बिटल बरुवा के रूप में हुई है, जो इस घटना में गोली लगने से घायल हुआ था. वर्तमान में उसे सुरक्षा निगरानी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार, जांच में पता चला है कि बिटल बरुवा ने हमले में इस्तेमाल ट्रक गुवाहाटी के एक वाहन विक्रेता से खरीदा था. सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इसी ट्रक का उपयोग उल्फा (इंडिपेंडेंट) के उग्रवादियों ने सेना पोस्ट पर हमला करने के लिए किया था.
प्रशासन अब बिटल बरुवा के संगठन से संभावित संबंधों और उसकी भूमिका की गहराई से जांच कर रहा है. ट्रक ( एएस 25 ईसी 2359) को टेंगापानी घाट से नोआ-दिहिंग नदी किनारे, Assam-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास से बरामद किया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावर दुमदुमा की दिशा से ट्रक में सवार होकर आए थे और कैंप पर हमला करने से पहले वहां पहुंचे. बताया गया कि उग्रवादियों ने तीन अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) दागे और करीब आधे घंटे तक गोलियां चलाते रहे, जिससे इलाके में देर रात अफरातफरी मच गई.
यह हमला ऊपरी Assam में उल्फा (आई) की गतिविधियों के फिर से बढ़ने की आशंका को और मजबूत करता है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन तेज कर दिए हैं.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
पत्नी या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब` दो….
देवर पर फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया कमरे में,` कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…
गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की? यहां` बिना 1रुपए खर्च करें पता लगा सकते हैं
जुबीन गर्ग की मौत पर राजनीति बंद करे विपक्ष : भाजपा
फारबिसगंज से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास ने भरा नामांकन