मुंबई, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस में निवेश करने के लिए 21 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 315-332 रुपये प्रति शेयर तय किया है। स्टॉक एक्सचेंजों में इसके शेयर की लिस्टिंग 26 अगस्त को होगी।
कंपनी के मुताबिक 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इस इश्यू में निवेशक न्यूनतम 45 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 45 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि यह आईपीओ 1,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 1.74 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस पेशकश में कर्मचारी आरक्षण वाले हिस्से में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता आरक्षण भी शामिल है। कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश हेतु करने की है।
विक्रम सोलर लिमिटेड ने 2009 में 12.00 मेगावाट की स्थापित सौर पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता के साथ अपना विनिर्माण कार्य शुरू किया, जो आज बढ़कर 4.50 गीगावाट हो गई है। इसकी दो सौर पीवी मॉड्यूल निर्माण इकाइयां पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में स्थित हैं, जबकि एक सौर सेल निर्माण इकाई, गंगईकोंडान, तमिलनाडु में स्थित है। इसने 19 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए पूरे भारत में अपनी उपस्थिति स्थापित कर ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
भंडारा… भंडारा.. भंडारा.. विशाल भंडारा.. जाने आखिर क्यों भंडारेˈ में नहीं करना चाहिए भोजन?
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहींˈ करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण हुएˈ परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
एक महिला की दर्दनाक कहानी: घरेलू हिंसा और समाज की चुप्पी
सफेद बालों से हैं परेशान? बिना डाई नेचुरल तरीकेˈ से करें काला बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज