रतलाम, 7 मई . जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड में बुधवार सुबह एक नवविवाहित जाेड़ा अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. दाेनाें की शादी चार महिने पहले ही हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी माैके पर पहुंचे. शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय जितेन्द्र और उसकी पत्नी 21 वर्षीय दुर्गा का शव बुधवार सुबह घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. ुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. परिजनों ने बताया कि रात को दोनों 12 बजे सोए थे. अंदर से दरवाजा लगा हुआ था. सुबह जब उठे नहीं तो पिता अंबाराम ने जाकर दरवाजा खटखटाया. लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं आया. तब घर के अन्य सदस्य पहुंचे. धक्का देकर दरवाजा खोला. अंदर का नजारा देख कर परिजनाें के हाेश उड़ गए. दोनों कमरे में बांस की बल्ली पर फांसी के फंदे पर लटके थे. इसके बाद परिजनाें ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले ही परिजनों ने दोनों के शव नीचे उतार लिए. सूचना पर रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला के साथ नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पिता अंबाराम ने पुलिस को बताया बेटे ने चार माह पहले कोर्ट मैरिज की थी. बहू की यह दूसरी शादी थी, इससे पहले पूर्व पति की मौत हो चुकी है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बहू नागदा की रहने वाली है, उसके माता पिता नहीं है, वह अपने काका के पास रहती थी. ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर नामली टीआई समेत मौके पर पहुंचे थे, मृतक की पत्नी की दूसरी शादी थी. सारे एंगल से जांच की जा रही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
राजस्थान में शादी के पहले ही टूटा कहर! DJ पर झूम रहा था दूल्हा बारात निकलने से पहले मिली लाश, जाने क्या है पूरा मामला ?
Naagzilla: कार्तिक आर्यन की 'नागजिला' में विलेन बनेंगे अनिल कपूर या बॉबी देओल, मेकर्स कर रहे बातचीत
दिल्ली पुलिस ने चुनावी आचार संहिता के तहत 23 लाख रुपये की नकदी की बरामदगी की
Operation Sindoor: 5 राफेल गिराने का दावा, पर कहां हैं सबूत? सवाल पूछते ही घबरा गए PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
चीन में कपल ने घरेलू हिंसा का फर्जी वीडियो बनाकर मचाया बवाल