-विधायक वत्स बोले, बादली क्षेत्र के 103 गांव हुए हैं प्रभावित
झज्जर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर बादली क्षेत्र में बाढ़ और जलभराव की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। बचाव के उपाय तेज करने और नष्ट हुई फसलों के बदले किसानों को पर्याप्त मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की।
मुख्यमंत्री सैनी के साथ हुई बातचीत में बादली के विधायक वत्स ने कहा कि इस मौसम में हुई भारी बारिश ने प्रदेश के बाकी हिस्सों की तरह बादली विधानसभा क्षेत्र में भी तबाही मचाई है। बाजरा, कपास और धान जैसी प्रमुख फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। किसान सालभर की मेहनत के बाद अब गहरे संकट में फंस गए हैं। हलके में ही 103 गांव गंभीर रूप से प्रभावित हैं। छप्पार, मुनीमपुर, बुपनियां, लाडपुर, छुड़ानी और ढाकला जैसे 30-35 गांवों में तो हालात इतने खराब हैं कि घरों तक पानी घुस चुका है। लोग रोज़मर्रा की जिंदगी जीने के लिए भी जद्दोजहद कर रहे हैं।
विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा दिया जाए। साथ ही, उन्होंने बादली हल्के और हरियाणा के अन्य प्रभावित इलाकों को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति बेहद गंभीर है और तुरंत राहत पहुंचाना जरूरी है। कुलदीप वत्स ने कहा कि उन्होंने हरियाणा विधानसभा के हालिया मानसून सत्र में भी बादली हलके की कई समस्याएं उठाई थीं। उन्होंने सरकार से अपील की कि सिर्फ अस्थायी राहत पर न रुकते हुए स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बनाकर लागू की जाए। जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और नालों की सफाई जैसे कदम प्राथमिकता पर उठाए जाने चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
सिर्फ` 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग
Oppo Reno 14 FS 5G हुआ लॉन्च: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ
भाभी जी का खूबसूरत अंदाज: भाग्यश्री ने ओणम पर साझा किया खास वीडियो
सुंदर` थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में फिसला ससुर, बोला- इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ… फिर कर लिया निकाह
आलिया भट्ट ने ऋषि कपूर की जयंती पर किया भावुक श्रद्धांजलि