हरिद्वार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) ।ब्रिटेन की ऐतिहासिक संसद वेस्टमिंस्टर (हाउस ऑफ पार्लियामेंट) में आयोजित ‘पीस एंड लीडरशिप कॉन्क्लेव 2025’ में भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और नैतिक नेतृत्व के सार्वभौमिक संदेश को गौरवपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने भारत के सनातन मूल्यों, गायत्री मंत्र की साधना और वसुधैव कुटुम्बकम् की विचारधारा को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा। इस आयोजन में डॉ. पण्ड्या के नेतृत्व में भारत से गए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया, जो वर्तमान में भारतीय संस्कृति के वैश्विक विस्तार एवं संवाद के उद्देश्य से विदेश प्रवास पर है।
यह आयोजन ब्रिटेन की संसद (हाउस ऑफ पार्लियामेंट, वेस्टमिंस्टर) में आयोजित हुआ, जो स्वयं में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय विचारक एवं गणमान्य अतिथि शामिल हुए, जिनमें लॉर्ड क्रिश रावल, निदेशक, फेथ इन लीडरशिप (यूके), डॉ. मार्क ओवेन, निदेशक, सेंटर फॉर रिलिजन, रीकंसीलेशन एंड पीस, यूनिवर्सिटी ऑफ विंचेस्टर, मिस्टर विलियम जोन्स, सीनियर फेलो, फ्यूचर फॉर लाइफ इंस्टिट्यूट जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं। उपस्थित महानुभावों को युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या ने गायत्री महामंत्र लिखित मंत्रचादर, युग साहित्य आदि भेंटकर सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपनाˈ एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैंˈ तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैंˈ फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
सड़क किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरोंˈ को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
इन राशि वालों के लिए सोने की अँगूठी पहननाˈ होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत