लखीसराय, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव के पहले चरण के आखिरी दिन मंगलवार को लखीसराय में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा प्रहार किया. इस मौके पर उन्होंने जनसमूह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
योगी आदित्यानाथ ने कहा कि Bihar में जंगलराज और गुंडाराज की वापसी नहीं होने देंगे. राजग ही सुशासन और विकास की गारंटी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में Bihar ने विकास और सुशासन की नई मिसाल कायम की है. राजग सुशासन और विकास की, तो राजद-कांग्रेस जंगलराज और गुंडाराज की पहचान है.
लखीसराय से Indian जनता पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान में राज्य के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है. आज जहां राजग है, वहां सुशासन और विकास है. वहीं, जंगलराज और गुंडाराज, यह राजद और कांग्रेस की खानदानी पहचान है. जिन लोगों ने Bihar को लूटा, जो खानदानी लुटेरे हैं, आज वह खानदानी माफिया को शागिर्द बनाकर फिर से Bihar में जंगलराज लाना चाहते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में Bihar आज विकास के पथ पर अग्रसर है. पिछले दो दशकों में Bihar ने सड़क, रेल, एयरपोर्ट और वॉटरवे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. अब Bihar में बनने वाले उत्पाद, चाहे मखाना हो या सब्जी, वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बना रहे हैं. किसान और व्यापारी दोनों आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
Uttar Pradesh के Chief Minister ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक का दौर Bihar के इतिहास का सबसे काला अध्याय था. वंशवाद और परिवारवाद ने Bihar की पहचान को धूमिल किया. विकास का पैसा लूट लिया गया, गरीब और नौजवान ठगा गया. अब राजग सरकार ने Bihar में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया, बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए.
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और सीतामढ़ी के धार्मिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब अयोध्या में भगवान राम का और सीतामढ़ी में माता जानकी का मंदिर बन रहा है. 6,155 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोर लेन सड़क का निर्माण हो रहा है. यह काम राजद और कांग्रेस कभी नहीं कर सकती थी.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी चारा घोटाला किया, जातीय हिंसा कराई और गरीबों के हक पर डाका डाला, उन्हें अब Bihar की जनता पहचान चुकी है. अब Bihar एलईडी की दूधिया रोशनी में जगमगा रहा है, लालटेन के अंधेरे का युग खत्म हो चुका है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

बड़े भाईˈ की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे﹒

आचार्य चाणक्य की नीतियाँ: जहरीले व्यक्तियों से बचने के उपाय

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒




