धमतरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नगर की सबसे बड़ी कृषि थोक सब्जी मण्डी श्यामतराई में अब बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं. मण्डी की व्यवस्था और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से महापौर रामू रोहरा ने sunday को मण्डी पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया.
महापौर ने मौके पर रोड निर्माण, शेड निर्माण, जल निकासी व्यवस्था और स्वच्छता प्रबंधन जैसे प्रमुख कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस दौरान महापौर ने स्वयं किसानों की समस्याओं को नजदीक से देखा और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. महापौर रामू रोहरा ने कहा कि श्यामतराई मण्डी धमतरी की आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है. यहां की सुविधाओं का विकास किसानों और व्यापारियों दोनों के हित में है. हमारा लक्ष्य है कि मण्डी को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि मण्डी का कायाकल्प होने से ग्रामीण अंचलों से आने वाले किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा होगी और नागरिकों को ताज़ी सब्जियां व फल आसानी से मिल सकेंगे.
थोक सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष कैलाश यादव, सदस्य विनोद चुगानी सहित अन्य मण्डी पदाधिकारियों ने महापौर रामू रोहरा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नवनिर्मित और व्यवस्थित मण्डी से व्यापारिक गतिविधियां और अधिक सुचारू होंगी तथा शहर की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

एक झटके में 1,600 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, चांदी भी धड़ाम, जानिए अब क्या रह गई है कीमत

Lenskart IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ की ग्रे मार्केट में धमाकेदार एंट्री, प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक जानें पूरी डिटेल

झारखंड में मॉनसून का तड़का! 5 दिन झमाझम बारिश, तूफान मोंठा मचाएगा तबाही

सरदार पटेल की जयंती : 'रन फॉर यूनिटी' में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों से की खास अपील

इन 6 लोगों के लिए औषघी से कम नहीं है बड़ी` दूधी घास का सेवन जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..





