Next Story
Newszop

शोभायात्रा में जोश में होश न खोएं, डीजे पर प्रतिबंध है: डीएम

Send Push

image

फारबिसगंज/अररिया, 4 अप्रैल .रामनवमी शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज आदर्श थाना के परिसर में डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग और रामनवमी शोभायात्रा के आयोजन समिति के सदस्यगण मौजूद थे.

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रथ यात्रा को ससमय दोपहर 02 बजे ही निकाल दें. रथ यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है.

एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि साउंड पर नियंत्रण जरूरी है, क्योंकि साउंड और गाना ही विवाद का कारण बनता है. डीएम ने कहा कि शांति व्यवस्था इस बैठक का लक्ष्य है. कुछ ऐसा न करें जिससे दूसरे को परेशानी हो. जोश में होश नाहीं खोना है. डीएम अनिल कुमार ने बैठक में मौजूद शोभायात्रा आयोजन समिति के सदस्यों से भीड़ मैनेजमेंट के लिए क्या व्यवस्था किये जा रहे है.

—————

/ Prince Kumar

Loving Newspoint? Download the app now