सीधी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सीधी जिले में एक ब्यूटी पार्लर से दुर्लभ रेड सैंड बोआ सांप का रेस्क्यू किया गया है. इस सांप का वजन 7 किलो से ज्यादा और लंबाई 3 से 4 फीट है. यह लाल या भूरे रंग का होता है, जो धूप में तांबे जैसा चमकता है. इसका सिर और पूंछ एक जैसे होते है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक बताई गई है.
बताया गया है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका Saturday की रात किसी काम से पार्लर के पीछे बने कमरे में पानी लेने गई, तभी उन्हें फर्श के कोने में एक मोटा, भूरा और चमकदार सांप दिखा. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई.. इस दौरान भीड़ में से किसी युवक ने वन विभाग और सर्प रेस्क्यू टीम को सूचना दी. टीम ने सांप को पकड़ा. उसकी पहचान रेड सैंड बोआ के रूप में हुई. यह सर्प अपनी दुर्लभता और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्च कीमत के लिए जाना जाता है. वन विभाग ने उसे sunday को मुकुंदपुर चिड़ियाघर में संरक्षित कर दिया है. sunday को इसका वीडियो सामने आया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भाजपा की तारीखों पर बिहार विधानसभा चुनाव : मनोज कुमार
सीजेआई के साथ दुर्व्यवहार पर भड़के इमरान मसूद, कहा- दलित का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा
रोशन मेका की 'चैंपियन' क्रिसमस पर धमाल मचाने को तैयार, रिलीज डेट कंफर्म
Women's World Cup 2025: 5 मैच में 4 शतक... ताजमिन ब्रिट्स ने विश्व कप में बल्ले से मचाई तबाही, स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटा
सोने में जबरदस्त उछालः हो गया इतना भाव-जानकर लगेगा सदमा