जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम सिवनी निवासी बलिदान रामशंकर पाण्डेय की शहादत को नमन करते हुए आज मंगलवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
कार्यक्रम Superintendent of Police विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा चौकी नैला प्रभारी सावन कुमार सारथी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. शहीद रामशंकर पाण्डेय ने 2 नवम्बर 2007 को अपने कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति प्राप्त की थी. उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए उपस्थित जनों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.
श्रद्धांजलि समारोह में ग्राम सिवनी के सरपंच रघुवीर बरेठ सहित गणमान्य नागरिक दिले राठौर, विकास मिश्रा, संतोष राठौर, सुरेश यादव, राजू राठौर, संजय राठौर, रमेश यादव, बसंत राठौर, बंटी राठौर उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like

जोस बटलर ने 9 रन बनाकर भी बनाया रिकॉर्ड, इंग्लैंड वनडे इतिहास के नंबर 3 बल्लेबाज बने

8th Pay Commission:8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 1 जनवरी 2026 से होगा लागू, कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

बिग बॉस 19 प्रोमो: फरहाना भट्ट के कारण रो पड़े मृुदुल तो सपोर्ट में उतरा पूरा घर, कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना

Brazil: पुलिस और तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी, 64 लोगों की मौत

यहांˈ हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था﹒





