नई दिल्ली, 12 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को प्रसिद्ध भारतीय कथक नृत्यांगना और कोरियोग्राफर कुमुदिनी लाखिया के निधन पर दुख जताया. लाखिया का आज गुजरात में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 95 वर्ष की थीं.
राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “प्रख्यात कथक नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित लाखिया ने कदम्ब नृत्य केंद्र के माध्यम से कई छात्रों को प्रशिक्षित और मार्गदर्शन किया. उन्होंने अभिनव समकालीन व्याख्याओं के माध्यम से कथक नृत्य की प्रस्तुति को बदल दिया. प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा संजोया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.”
उल्लेखनीय है कि कुमुदिनी लाखिया का जन्म 17 मई 1930 को अहमदाबाद में हुआ था. वह एक सफल भारतीय कथक नर्तक और कोरियोग्राफर थीं. उन्होंने 1967 में अहमदाबाद में कदंब नृत्य एवं संगीत विद्यालय की स्थापना की, जो भारतीय नृत्य और संगीत को समर्पित एक संस्था है. उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित होने वाले लोगों की सूची में शामिल किया गया था. इससे पहले 2010 में उन्हें पद्म भूषण और 1987 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
TVS X: India's Most Futuristic Electric Scooter with 140 km Range and Aggressive Styling
मिड डे मार्केट- सीमा पर बने तनाव के कारण शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, दिन के पहले सत्र में 10 लाख करोड़ स्वाहा
फरीदाबाद में पेड़ से बंधा मिला 'अमेरिकन बुली' डॉग, पीएफए ने बचाया
समृद्धि की ओर एक कदम और बढ़ा असम: मुख्यमंत्री
डब्ल्यूटीसी फाइनल : रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक में बोलैंड की जगह हेजलवुड को दी वरीयता