रामगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ सुनील कुमार को रामगढ़ जेल में रखना जेल प्रशासन को भारी पड़ता जा रहा है. जेल प्रबंधन इस कुख्यात अपराधी को जमशेदपुर जेल में ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन मयंक सिंह के अधिवक्ताओं ने जेल प्रबंधन के इस निर्णय पर आपत्ति जताई है.
बुधवार को सीजेएम के कोर्ट में मयंक सिंह को जमशेदपुर जेल में ट्रांसफर करने को लेकर अर्जी लगाई गई थी. लेकिन मयंक सिंह के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार, विधान चंद्र सिंह और निमेष कुमार ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित पिटीशन फाइल किया जाएगा.
कारा महानिरीक्षक ने मयंक सिंह को ट्रांसफर करने की दी मंजूरी
अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने बताया कि जेल प्रबंधन की तरफ से रामगढ़ डीसी ने 12 सितंबर को कारा महानिरीक्षक को एक पत्र लिखा था. इसमें अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ सुनील कुमार को जमशेदपुर जेल में ट्रांसफर करने के लिए लिखा था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी रामगढ़ जेल प्रशासन को 24 सितंबर को ट्रांसफर करने की अर्जी को मंजूरी दी गई . इसके बाद रामगढ़ जेल प्रशासन मयंक सिंह को जमशेदपुर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Crime News: गुरुकुल प्रमुख नाबालिग का करता था यौन उत्पीड़न, पीड़िता ने कहा मुक्का मारता, छाती को छूता और फिर....
'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख` शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम घोषित किए
AIMIM Of Owaisi In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी इस बार बड़े पैमाने पर ताल ठोक रहे, 35 सीट पर प्रत्याशी उतार तेजस्वी को देंगे झटका!