कानपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर प्रमिला पांडेय एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न समाचार पत्रों में हैलट, उर्सला, कांशीराम में कूड़े, बायो-मेडिकल वेस्ट के खुले में पड़े होने की प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए बैठक की गयी।
महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि बैठक में यह जानकारी जुटाई गई है कि जितने भी अस्पताल हैं वह अपने परिसर के अन्दर का कूड़ा किस संस्था को देते हैं, बायो वेस्ट का निस्तारण कैसे किया जाता है। शहर के जितने नर्सिंग होम है वह अपना बायो-वेस्ट खुले कूड़े में फेंक रहे है, जो शहर में उठने वाले कूड़े में पाया जा रहा है। अस्पतालों में गन्दगी व्याप्त रहने पर नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया जाता है, जबकि परिसर के अन्दर की जिम्मेदारी सम्बन्धित अस्पतालों की है।
महापौर ने जे के कैंसर अस्पताल में कैंसर जैसी घातक बीमारी का बायोवेस्ट खुले में पड़ा होने के छाया चित्र पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि जितने भी नर्सिंग होम है, मरीजों से इलाज के नाम पर लाखों रूपये वसूलते हैं, लेकिन बायो वेस्ट खुले में फेंक देते हैं, कई नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन भी नहीं होंगे। उन्होंने सभी अस्पतालाें काे चेतावनी देते हुए कहा कि नहीं सुधरे तो खुले में बायो-वेस्ट फेंकने वाले अस्पतालों के प्रबंधकों पर मुकदमें की कार्यवाही कराएंगे।
महापौर ने नर्सिंग होम से सम्बन्धित मामले पर जानकारी न देने पर बैठक में उपस्थित एसीएमओ आर पी मिश्रा से नाराजगी जताई। साथ ही पूछा कि सीएमओ साहब क्यों नही आए, इससे बैठक का कोई ओैचित्य नहीं है। महापौर ने कहा कि सीएमओ साहब के आने बाद ही बैठक होगी। इसके बाद सीएमओ भी पहुंच गये।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि अस्पताल परिसर के अन्दर की सफाई व्यवस्था बहुत खराब है, न डस्टबिन है, न कोई व्यवस्था है। हैलट की व्यवस्था अत्यन्त चिन्ताजनक है।
एलएलआर हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ0 एन सी त्रिपाठी ने बताया कि एलएलआर अस्पताल का जनरल कूड़ा दीक्षान्त कम्पनी उठाती है, जिसे प्रतिमाह 30 हजार का भुगतान किया जाता है। बायो वेस्ट का निस्तारण एमपीसीसी द्वारा किया जाता है।
महापौर द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट की कम्पनी के सम्बन्ध में पूछे जाने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अजीत कुमार सुमन ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एमपीसीसी एवं विलवर्ड दो कम्पनी बायो वेस्ट निस्तारण के लिये पंजीकृत है एवं पंजीकरण केवल एक बार ही होता है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अजय संखवार ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट रूल्स-2016 के अनुसार बायोवेस्ट निस्तारण के लिये किसी कम्पनी को नगर निगम से एनओसी लेने के बाद ही शहर के अस्पतालों से बायो-वेस्ट ले सकती है, किन्तु वर्ष 2015 में एमपीसीसी को नगर निगम द्वारा कोई एनओसी प्रदान नहीं की गयी है एवं बिलवर्ड वर्ष 2010 से ब्लैक लिस्टेड है, फिर भी बायोवेस्ट इनके द्वारा निस्तारण किया जा रहा है।
महापौर द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कार्यवाही के लिए निर्देशित किये जाने पर अजीत कुमार सुमन ने कहा कि एमपीसीसी एवं बिलवर्ड द्वारा नगर निगम से एनओसी न लिये जाने पर कार्यवाही/नोटिस नगर निगम द्वारा किया जायेगा, यदि नगर निगम द्वारा कम्पनी को नोटिस दी जाती है, तो प्रदूषण बोर्ड द्वारा संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जायेगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एमपीसीसी कम्पनी पर पर्यावरण प्रदूषण के लिए एक करोड़ रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
महापौर ने सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी से पूछा कि शहर में कितने नर्सिंग होम है, उसकी सूची उपलब्ध कराये। कई नर्सिंग होम दो-दो कमरों में चल रहे है, किस प्रकार रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इस वर्ष बरसात बहुत हो रही है, जिसके कारण कूड़ा सड़ रहा है। इससे बीमारियॉ फैलने की आशंका है, इसलिये एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाना आवश्यक है। नर्सिंग होमों द्वारा खुले में बायो वेस्ट फेंका जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में भी खुले में कूड़ा, बायो वेस्ट पड़ा हुआ है।
सी0एम0ओ0 हरिदत्त नेमी ने कहा कि बैठक के बिन्दु की जानकारी नहीं थी, इसलिये नर्सिंग होमों की सूची अभी साथ में नहीं लाये है। नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन फायर, प्रदूषण की एनओसी एवं बायो वेस्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर किया जाता है। सभी पंजीकृत नर्सिग होम की सूची उपलब्ध करा दी जायेगी। महापौर ने सीएमओ को निर्देशित किया कि एंटीलार्वा के शहर में छिड़काव के लिए पार्षदों के साथ बैठक करायी जायेगी।
महापौर ने सीएमओ, एलएलआर अस्पताल, जेके कैंसर अस्पताल के अधीक्षकों काे निर्देशित किया अपने यहं एक बन्द कूड़ाघर बनवाये, खुले में कोई कूड़ा न पड़ा रहे, ताकि एक निर्दिष्ट स्थान से कूड़ा उठाया जा सके।
बैठक में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन आर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अजय संखवार, जे0के0 कैंसर अस्पताल ईएमओ डॉ प्रमोद कुमार सिंह, सीएमएस कांशीराम अस्पताल डॉ. नवीन चंद्र सक्सेना आदि भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब