Next Story
Newszop

लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार

Send Push

बिजनौर, 01 मई . चांदपुर थाना क्षेत्र में युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से नकदी, मोबाइल, आधार और एटीएम कार्ड सहित वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई है.

थाना प्रभारी ने बताया कि 30 अप्रैल को चांदपुर नगर के अंबेडकर चौक स्थित मोबाइल दुकान पर लूट की घटना हुई. एक युवक रिचार्ज कराने के बहाने आया और मौका पाकर दुकानदार सुहैल नूर की आंखों में मिर्ची पाउडर झोक दिया. इसके बाद वह गल्ले से नकदी निकालकर फरार हो गया.

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस ने बगवाड़ा निवासी फरमान,मुझ्जमिल और अयान को पकड़ा. दोनों युवक मोहल्ला सराय रफी के निवासी है. पूछताछ में तीनों ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों के पास से 7,050 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, तीन एटीएम कार्ड और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं.

जांच में यह सामने आया कि फरमान और मुझ्जमिल पर पहले से कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें अपहरण, जानलेवा हमला, मारपीट और धोखाधड़ी शामिल हैं. अयान की भूमिका भी मुख्य रूप से सक्रिय रही. पुलिस अब इस गिरोह की पूर्व आपराधिक गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है.

—————-

/ नरेन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now