Next Story
Newszop

सागरः कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण जारी

Send Push

सागर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के सभी निजी विद्यालयों की जांच की जा रही है, जिसमें मुख्य रूप से निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से ली जाने वाली शुल्क, गणवेश एवं विद्यालय में चलने वाले पुस्तकों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को सागर शहर की एसडीएम अदिति यादव, एपीसी अभय श्रीवास्तव, बीआरसी अनिरुद्ध डिमा एवं बीएसी राघवेन्द्र सिंह के संयुक्त दल ने पारस विद्या विहार, एमएम रीजनल विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार बीना एसडीएम विजय डेहरिया ने भी बीना के निजी विद्यालय का निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निजी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं संबंधित विषयांश विनिमय अधिनियम 2017, अधिनियम 2018 एवं अधिनियम 2020 के तहत फीस वृद्धि, एनसीईआरटी की पुस्तकें एवं यूनिफॉर्म क्रय करने के संबंध में जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन फीस की एण्ट्री, ऑफ लाइन फीस एण्ट्री, एनसीईआरटी की पुस्तकों की उपलब्धता एवं शैक्षणिक अध्ययन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई साथ ही विद्यालयों कें कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से फीस, गणवेश पुस्तकों के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही विद्यार्थियों से शैक्षणिक अध्ययन एवं विद्यालय गतिविधियों के संबंध में जानकारी भी ली गई।

कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जाए एवं अनियमित्ताएं पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए इसी प्रकार सभी शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जावे एवं अनुपस्थित शिक्षकों एवं अन्य अनियमित्ताएं होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now