कानपुर 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । युग दधीचि देहदान महायज्ञ में आज 207वीं आहुति के रूप में ग्राम बिरहुन, रसूलाबाद कानपुर देहात के मूल निवासी एवं वर्तमान में आरोहम हैप्पीनेस होम बिठूर कानपुर में रहने वाले शंकरलाल की पार्थिव देह उनके भतीजे डॉ उमेश पालीवाल एवं चार बेटियों ने देहदान संकल्प को पूरा करते हुए अभियान प्रमुख मनोज सेंगर के सहयोग से दान कर दी।
बताते चलें कि, 88 वर्षीय शंकरलाल का शुक्रवार को दोपहर निधन होने पर डॉ उमेश पालीवाल ने अभियान प्रमुख मनोज सेंगर को सूचना दी। सेंगर द्वारा तत्काल देहदान सम्बंधी आवश्यक पत्रक तैयार करके महासचिव माधवी सेंगर से परामर्श कर देह को पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को देने का निश्चय किया गया। इसी क्रम में शनिवार को देह को मृतक शंकरलाल की चारों बेटियों वंदना, कल्पना, साधना एवं चेतना ने पिता की आरती उतारी उसके बाद उनके पार्थिव शरीर काे कुछ दूर तक कंधा दिया।
इसके बाद कानपुर से चले और शाम को पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को समर्पित किया। यहां देह को एनाटॉमी हेड डॉ अर्चना सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सम्मान सहित स्वीकार किया और देहदानी परिवार का आभार जताया। इस अवसर पर बहू डॉ मृदुला पालीवाल एवं समधी मुकेश पालीवाल का विशेष सहयोग रहा।
मनोज सेंगर ने बताया कि शंकरलाल ने पिछले साल देहदान का संकल्प लिया था, संस्था द्वारा यह 307वीं देह समर्पित की गई है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Political Campaign : बिहार में राहुल और तेजस्वी की मतदाता अधिकार यात्रा कल से शुरू
प्रयागराज: मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव,जेल में बंद 59 कैदियों ने रखा व्रत
Mohammad Kaif ने T20 एशिया कप के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, यशस्वी और रिंकू को स्क्वाड में भी नहीं किया शामिल
खतरनाक से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतरˈ जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास