गाजियाबाद, 5 मई . लगभग ग्यारह साल पहले दर्ज हुए मुकदमे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट एमपी , एमएलए में अपने ज़मानती प्रस्तुत कर अपने वारंट निरस्त कराये .
उनके अधिवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह ने बताया कि 18 सितंबर 2014 को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के दिल्ली आवास को ज़बरदस्ती ख़ाली कराये जाने के विरोध में मुरादनगर गंग नहर पर रालोद कार्यकर्ताओं व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं तथा समाज के लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था. जिसमें उस समय की समाजवादी सरकार की पुलिस ने 36 नामज़द व हज़ारों अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना मुरादनगर पर गम्भीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किये गये थे . मुक़दमो में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद दो मुकदमे स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट एमपी एमएलए ग़ाज़ियाबाद में विचाराधीन हैं . इन दोनों मुकदमों मे 36 नामज़द लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी . जो लोग न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे उनके न्यायालय द्वारा ज़मानती वारंट जारी किये गये थे . आज राकेश टिकैत ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपने वारंट निरस्त करते हुए तथा दोनों मुकदमों में अपने ज़मानती दाख़िल किये . न्यायालय ने उक्त दोनों मुकदमों में 23 मई अगली सुनवायी के लिए निर्धारित की है . राकेश टिकैत के साथ किसान यूनियन के ज़िलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी, अनीश चौधरी , रनवीर सिंह डागर, ओम पाल चौधरी, एस सी चौधरी, राजकुमार दुहाई , मधु चौधरी,पवन चौधरी, अनुज कुमार, अभिषेक चौधरी, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे .
—————
/ फरमान अली
You may also like
4 राशियों के हाथो हाथ बनेंगे सभी काम नहीं रोक सकता कोई अमीर बनने से
घर में इन मूर्तियों का होना लाता है समृद्धि और सुख
1 साल तक नोटों में गोते लगाएंगे 6 राशि वाले लोग, गुरु' बना देंगे राजा, खुद इतराएंगे अपनी किस्मत पर 〥
मरने के बाद शराबियों को नर्क में मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट', प्रेमानंद महाराज ने खोली भक्तों की आंखें‹ 〥
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ 〥