Next Story
Newszop

फरीदाबाद में खड़ी बाइक में लगी आग

Send Push

फरीदाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी मार्केट में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गंदे नाले के मोड़ पर खड़ी एक बाइक अचानक आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो बाइक को धक्का मारकर नाले में गिरा दिया गया। स्थानीय दुकानदार बृजमोहन ने बताया कि एक युवक बाइक को ठेके से करीब 50 मीटर दूर गंदे नाले के पास खड़ा कर चला गया था। कुछ ही देर बाद अचानक बाइक में आग लग गई। आसपास के दुकानदार पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। आखिरकार लोगों ने मिलकर बाइक को पैरों से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और खींचकर गंदे नाले में डाल दिया। नाले में गिरते ही आग बुझ गई। इस दौरान लोगों ने डायल-112 पर पुलिस को भी सूचना दे दी थी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। फिलहाल बाइक जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होगी।

————–

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now