अगली ख़बर
Newszop

सिवनीः आदेगांव पुलिस ने 04 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, पहुंचा जेल

Send Push

सिवनी, 25 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले के आदेगांव थाना पुलिस ने चार वर्षो से फरार स्थाई वांरटी को Saturday को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लखनादौन प्रेमलता बोराना की न्यायालय में पेश किया जहां से स्थाई वांरटी को जेल भेज दिया गया.

थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने जानकारी दी कि प्रकरण क्रमांक 876/2022 थाना आदेगांव के अप.क्र. 61/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपित का स्थाई वारंट जारी किया गया था. उक्त वारंट की तामीली आरोपित मनोज पुत्र चन्द्रकात विश्वकर्मा निवासी ग्राम औझेरा की लगातार तलाश पतासाजी की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर Saturday को दीपावली त्यौहार मनाने आये मनोज विश्वकर्मा को पुलिस धर दबोचा जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से स्थाई वांरटी को न्यायालय के आदेश उपरांत जेल भेज दिया गया है.

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें