फिरोजाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . थाना बसई मौहम्मदपुर व मिशन शक्ति पुलिस टीम ने शिक्षिका से झपटमारी कर मोबाइल छीनने वाले दाे बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल एक बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है.
अपर Superintendent of Police देहात अनुज चौधरी ने बताया कि 13 सितम्बर को शिक्षिका कु. वन्दना ने थाना बसई मौहम्मदपुर पर शिकायत दी कि काली मोटर साइकिल सवार दाे अज्ञात व्यक्ति स्कूल से लौटते समय सौफीपुर के पास पीछे से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन ले गए है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष बसई मौहम्मदपुर विमलेश कुमार त्रिपाठी Saturday को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने मिशन शक्ति टीम के साथ इस मामले में वांछित अभियुक्तगण अजब सिंह पुत्र नौरगीलाल व जितेन्द्र पुत्र कंजन सिंह निवासी नगला विहारी थाना एत्मादौला आगरा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान ईधोन पुल से पसीने वाले हनुमान जी मन्दिर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है.
एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त अजब सिंह के पैर में गोली लगने से चोट आयी. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व अभियुक्त जितेन्द्र के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व कुल 03 जिन्दा कारतूस व घटना स्थल से 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. इसके साथ ही अभियुक्तगण के कब्जे से झपटमारी की घटना में छीना गया शिक्षिका का मोबाइल फोन व 02 अन्य फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है. इनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
मॉर्निंग की ताजा खबर, 29 सितंबर: खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर, भारत की ऐतिहासिक जीत, राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी...पढ़ें अपडेट्स
आज का कन्या राशिफल, 29 सितंबर 2025 : व्यापार में भाई की सलाह आएगी काम, संतान से मिलेगा शुभ समाचार
जीएसटी सुधारों ने देश की आर्थिक एकता को सशक्त किया है: ए के शर्मा
Stocks to Buy: आज HBL Power और Ipca Labs समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
आज का मेष राशिफल, 29 सितंबर 2025 : हर कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन सेहत का रखें ख्याल