अगली ख़बर
Newszop

संघ शताब्दी वर्ष केवल उत्सव का विषय नहीं,समाज जीवन में व्यापक परिवर्तन का अवसर : अनिल

Send Push

image

दूसरे देशों पर निर्भरता मजबूर बनाती है,स्वदेशी का कोई पर्याय नहीं : मुनीश

संघ ने विजयदशमी पर धूमधाम से मनाया संगठन का शताब्दी वर्ष,12 अक्टूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम

झांसी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) गुरुवार को विजयदशमी पर संगठन के शताब्दी वर्ष को मना रहा है. संगठन के 100 वर्ष पूरे होने पर झाँसी महानगर में नगर/मंडल में उत्सव मनाये गए एवं पथ संचलन निकाले गए. अब तक दो दिनों में कुल 22 बस्तियों में उत्सव मनाया गया. जबकि 6 बस्तियों में उत्सव के साथ पथ संचलन भी निकाला गया. वक्ताओं ने संघ शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन समेत समाज में विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए युवाओं का आह्वान किया.

वासुदेव नगर के मेंहदीबाग बस्ती की रामजानकी शाखा के कार्यक्रम में पूर्वी Uttar Pradesh के क्षेत्र सह कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ शताब्दी वर्ष केवल उत्सव का विषय नहीं होगा, बल्कि समाज जीवन में व्यापक परिवर्तन का अवसर भी बनेगा. इसी क्रम में, बबीना नगर में कानपुर प्रांत के प्रान्त कार्यवाह रामकेश मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने अपने उद्बोधन में पंच परिवर्तन के पाँच आयामों का उल्लेख किया और समाज में परिवर्तन कैसे हो अपने राष्ट्र को किस तरह शिखर तक पहुचाऐं, इस विषय पर जोर दिया.

साथ ही, दीनदयाल नगर की विवेकानंद शाखा में कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने स्वदेशी को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि ट्रंप के टैरिफ की मार हम सब पर पड़ी. दूसरे देशों पर निर्भरता मजबूर बना देती है इसलिए स्वदेशी का कोई पर्याय नहीं है , स्वदेशी का उपयोग करना पड़ेगा .

सीपरी नगर में झाँसी विभाग के विभाग प्रचारक मनोज मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि संघ की शाखाओं में जाकर हमारी युवा पीढ़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से बलिष्ठ हो रही है. जिससे युवा पीढ़ी में अपने देश और संस्कृति के प्रति प्रेम बढ़ा है.

इसी प्रकार अन्य नगरों/खंड में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें सैंकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक बंधु पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे. साथ ही, कदम से कदम मिलाकर अनुशासित पथ संचलन भी निकाला.

इस अवसर पर प्रान्त, विभाग, महानगर एवं नगरों के समस्त अधिकारी गण एवं सैकड़ों की संख्या स्वयंसेवक बंधु पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे.

दो दिनों में 22 उत्सव व 6 पथ संचलन

गुरुवार व शुक्रवार दो दिनों में झांसी महानगर की 22 बस्तियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उत्सव आयोजित किए गए. जबकि गुरुवार को 6 बस्तियों में उत्सव के साथ स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में घोष की थाप पर अनुशासित होकर पथ संचलन निकाला.

इन बस्तियों में आयोजित हुए उत्सव व पथ संचलन

गुरुवार को दुर्ग नगर के बड़ागांव गेट स्थित शंकर सिंह का बगीचा में उत्सव के साथ पथ संचलन आयोजित किया गया. वासुदेव नगर के मेहंदीबाग बस्ती में पठला के हनुमान मंदिर में,सीपरी के धन्वंतरि बस्ती के निरंकारी भवन में, सिद्धेश्वर बस्ती स्थित नरसिंह आश्रम में,दीनदयाल नगर के नंदन बस्ती के गौरीशंकर पार्क में, खाती बाबा बस्ती के मंदिर प्रांगण में, सारंध्रा नगर के हंसारी पश्चिम बस्ती के खेत सिंह का बाड़ा, राजगढ़ के विलेज इंटर कॉलेज में, भगवंतपुर के शिवहरे मंदिर,लाल कुर्ती के पार्क,बबीना खंड के रक्सा,बैदौरा,घिसौली, व भोजला में उत्सव आयोजित हुए. जबकि शुक्रवार को छत्रसाल नगर के नारायणी स्थित संघ कार्यालय, रानी लक्ष्मीबाई, माधव नगर के नैनागढ़, विश्वकर्मा नगर की साकेत बस्ती,सारंध्रा नगर के हंसारी पूर्व व टपरियन,बबीना खंड के खैलार व अंबाबाय बस्ती में उत्सव आयोजित किया गया.

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें