Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी ने जाना प्रभावितों का दुख दर्द, गगल एयरपोर्ट पर की तीन अलग अलग बैठकें

Send Push

image

धर्मशाला, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांगड़ा का दौरा कर जहां हिमाचल में आपदा से प्रभावित लोगों का दुख दर्द जाना वहीं प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी भी ली। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। प्रधानमंत्री मोदी तय कार्यक्रम के मुताबिक करीब डेढ़ बजे गगल एयरपोर्ट पर पंहुचे। उसके कुछ देर बाद ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उपमुख्यमंत्री तथा सरकार के आला अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग में प्रदेश को हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने करीब डेढ़ घंटे के दौरान तीन अलग अलग बैठकें की। सबसे पहले हाई लेवल मीटिंग हुई। उसके बाद आपदा के दौरान लोगों की जिंदगी बचाने में अग्रदूत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों से अलग से बैठक की। मोदी ने आपदा के दौरान उनके द्वारा किये गए बचाव कार्यों की सराहना क़ी तथा हालात की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने तीसरी बैठक में हिमाचल के मंडी, कांगड़ा और चंबा जिला के आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात की और उनका दुख दर्द जाना। इस दौरान एक नन्ही बच्ची निकिता जिसके माता पिता व अन्य परिजन आपदा के दौरान नहीं रहे, उसे गोद लेते हुए उसकी पढ़ाई और देख रेख का जिम्मा केंद्र सरकार द्वारा उठाने की बात कही। इस बच्ची को उसकी बुआ प्रधानमंत्री से मिलने लाई थी।

इस दौरान मंडी से सांसद कंगना रनौत व कांगड़ा चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

वहीं करीब डेढ़ घंटा गगल एयरपोर्ट में बैठकें करने के बाद 3:10 बजे प्रधानमंत्री यहां से आगे निकल गए।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now