श्रीनगर, 29 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की फौज लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है. भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि 28-29 अप्रैल की रात पाकिस्तान की सेना ने कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में एक बार फिर नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने उकसावे की गंभीरता को देखते हुए प्रभावी तरीके से जवाब दिया.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सेना ने लगातार छठवें दिन एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस बीच आतंकवाद को समर्थन देने के कबूलनामे को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की निंदा की है.
आतंकवाद के शिकार संघों के नेटवर्क के शुभारंभ पर संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने इस मंच का दुरुपयोग करने और इसे कमजोर करने का विकल्प चुना है ताकि वह दुष्प्रचार में लिप्त हो सके और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगा सके. पूरी दुनिया ने हाल ही में एक टेलीविजन साक्षात्कार में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और धन देने के पाकिस्तान के इतिहास को स्वीकार करते हुए सुना है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
कंपनी की एक चूक और 1100 रुपए का शेयर सीधे 81 रुपए, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में 92% गिरावट, देखें क्या है वजह
मार्च और अप्रैल 2025 में UPI सेवाओं में तीन बार व्यवधान आया, जिससे करोड़ों उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने में कठिनाई हुई ।
किस्मत की लकीरें बदल देता है चांदी का छल्ला. भिखारी भी बन जाता है राजा.. जाने इसे पहनने के लाभ ⤙
Government scheme: इस योजना में सरकार बिना ब्याज के दे रही है पांच लाख रुपए तक का लोन, 6 माह तक नहीं देनी होगी ईमआई
टीम इंडिया की बैटर प्रतिका रावल ने रचा इतिहास, लगातार 5 पचास जड़कर बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड