सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक के नाम अमल चंद्र रॉय और उनके दो बेटे गौतम रॉय तथा पंकज रॉय है।
सूत्रों के अनुसार, 41वीं बटालियन के कदोमनी कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर खोरीबाड़ी के मयनागुड़ी गांव में अभियान चलाकर अमल चंद्र रॉय को पकड़ा। जब उसके दस्तावेजों की तलाशी ली तो भारतीय दस्तावेज में अमल बर्मन लिखा था। वहीं अमल के दो बेटों गौतम रॉय और पंकज रॉय को भी पकड़ लिया गया। एसएसबी ने उनके पास से कुछ अवैध दस्तावेज भी बरामद किए। पूछताछ में एसएसबी को पता चला है कि प्रीतम उर्फ पंकज अप्रैल 2024 में वीजा लेकर आया था, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी वापस नहीं लौटा। गौतम ने पिछले साल दिसंबर में दलाल बनकर मेखलीगंज सीमा से भारत में घुसपैठ किया था। बाद में एसएसबी ने अवैध घुसपैठ और वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रहने के आरोप में तीनों बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
iOS 26 लिक्विड ग्लास: WhatsApp ने iPhone बीटा टेस्ट लॉन्च किया
बिहार की महिलाओं के लिए सुनहरा मौका! ₹2 लाख तक का अनुदान, लेकिन इन शर्तों को पूरा करना जरूरी
पथरी को मक्खन` की तरह पिघला देगा ये जूस, राजीव दीक्षित के ये नुस्खे आ सकते हैं आपके काम
Apple ने भारत में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, FY 2025 में $9B पार
क्या आपको अक्सर आंखों में खुजली होती है? फिर ऐसा करें .. खुजली तुरंत दूर हो जाएगी