जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दूरसंचार विभाग की ओर से साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया. प्रदेश में 1.28 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करवाया गया, जबकि 21 लाख से अधिक मोबाइल सिम ब्लॉक की गईं.
दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक मुकेश कुमार चौहान ने जानकारी दी कि दूरसंचार साधनों का दुरुपयोग रोकने के लिए देशभर में 39.48 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए. जबकि 5.21 करोड़ मोबाइल सिम बंद कर 74,977 से अधिक सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्टेड किया गया. खोए और चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. देशभर में 24.42 लाख से अधिक खोए और चोरी मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया. वहीं 6.36 मोबाइल हैंडसेट रिकवर भी किए जा चुके, जिनकी कीमत 900 करोड़ रुपए से अधिक है. Rajasthan में 87,575 चोरी हुए या खोए मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया.
इनमें से 57 करोड़ रुपए के 37,549 मोबाइल हैंडसेट बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं. उनका कहना है कि Rajasthan में मोबाइल रिकवरी दर 42.88 फीसदी है. जबकि देश में मोबाइल रिकवरी की दर 26 फीसदी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दूरसंचार दुरुपयोग रोकना और मोबाइल नेटवर्क का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करना दूरसंचार विभाग की प्राथमिकता है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
वनडे सीरीज से पहले पर्थ पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली एक साथ आए नजर, कप्तान शुभमन गिल भी दिखे
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील
भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रिकॉर्ड
(संशोधित)मप्र के पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत