जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News): बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन फलोदी होकर गुजरेगी.
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के बीच आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसी कारण बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 18 सितंबर को एक ट्रिप के लिए वैकल्पिक मार्ग फलोदी-लालगढ़ होकर संचालित होगी.
परिवर्तन के अनुसार, ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी, अपने निर्धारित मार्ग मेड़ता रोड-नागौर-नोखा की जगह फलोदी-लालगढ़ होकर चलेगी. इस दौरान ट्रेन फलोदी स्टेशन पर ठहराव भी करेगी. यह बदलाव केवल 18 सितंबर की एक यात्रा के लिए लागू रहेगा.
इसके अलावा, जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेन संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को जयपुर से रवाना होगी, बीकानेर तक ही चलाई जाएगी. इस कारण बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच यह ट्रेन एक ट्रिप के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए सैंटनर, न्यूजीलैंड ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
Petrol Diesel Price: राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जान ले महानगरों के रेट भी
कई देश फ़लस्तीन को मान्यता देने की तैयारी में, क्या अकेला पड़ जाएगा इसराइल?
'बहुत देर कर दी हुजूर...' पूर्व OSD और गहलोत के बीच जुबानी जंग से गरमाई सियासत, पायलट पर दिया बड़ा बयान
Korean Glass Skin Tips: कोरियन लड़कियों की खूबसूरती का राज हैं ये 3 स्टेप्स, आप भी इन्हें फॉलो कर पा सकती हैं कोरियन ग्लास ग्लो