काेरबा 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मिनीमाता बांगो बांध (हसदेव बांगो बांध) का जलस्तर बढ़कर 358.11 मीटर पर स्थिर हो गया है। इसके कारण बांध से पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ा दी गई है। बीती रात 10:30 बजे गेट संख्या 4 और 8 की ओपनिंग 50-50 सेमी बढ़ा दी गई थी। वर्तमान में, गेट संख्या 5 और 6 को 1.50 मीटर, गेट संख्या 4 और 8 को 1.00 मीटर, गेट संख्या 3 को 0.50 मीटर और गेट संख्या 9 को 0.50 मीटर खोला गया है।
सभी गेटों से कुल 34,988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार, बांध से कुल 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।
इससे पहले बांध के जलस्तर को नियंत्रण में रखने के लिए गुरुवार की सुबह 5:00 बजे दो नए गेट, गेट संख्या 3 और 9 को खोला गया था। बांध से पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ाने से पहले ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था।
कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के जलस्तर की निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार गेटों को खोला जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
कच्चे केले का सेवन करने से होते हैं ये फायदे, जरुर जानें
आज का मिथुन राशिफल, 7 सितंबर 2025 :
भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे वाले पीटर नवारो, X ने खोली पोल तो एलन मस्क पर भड़के ट्रंप के ट्रेड सलाहकार, जानें क्या कहा
Baaghi 4 Box Office: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' दूसरे ही दिन पड़ने लगी सुस्त! ओपनिंग डे के मुकाबले कम हुई कमाई
Skin Tips- बेदाग और चमकती त्वचा पाने के लिए विटामिन सी रिच फूड्स का करें सेवन, जानिए इनके बारे में