रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के मोरहाबादी मैदान में जूनियर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स (जेसीआई) रांची का एक्सपो उत्सव मेला 16 सितंबर से 22 सितंबर तक लगने जा रहा है। जेसीआई ने रविवार को भूमि पूजन के साथ एक्सपो की तैयारियां शुरू कर दी है।
झारखंड का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर और कंज्यूमर फेस्ट के शुभारम्भ से पहले रविवार को संपूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और भूमि पूजन किया गया। अब मोराबादी मैदान में अगले 8 दिनों में रांचीवासी एक्सपो उत्सव-2025 का आनंद ले पाएंगे।
एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल ने बताया कि इस बार पूरे 7 दिनों के लिए यह एक्सपो लगने जा रहा है। दुर्गा पूजा और दीपावाली के पहले अगर आप कपड़े, गाड़ियां, मोटरसाइकिल, ई-स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, लाइट, घरेलू समान, फर्नीचर, रसोई घर के उपकरण, बच्चों के खिलौने एवं अन्य कोई जन-उपयागी वस्तु खरीदना चाहते हैं, तो आपको वह सब कुछ इस एक्सपो उत्सव में मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले का समय आम जनता के लिए पूर्वाहन 11 बेज से रात्रि 8 बजे तक का होगा। शनिवार को नाइट बाजार और रविवार को थोड़ा ज्यादा समय के लिए एंट्री चालू रहेगी।
कार्यक्रम में एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, मंजूषा जयसवाल, अध्यक्ष प्रतीक जैन, विक्रम चौधरी, सौरभ शाह एवं नवीन गाड़ोदिया उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ये उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बने Rashid Khan, इस मामले में वार्न और कुंबले को छोड़ा पीछे
Weather update: बारिश के बाद राजस्थान में ठंड की दस्तक, सिरोही में रही सीजन की सबसे सर्द रात, जाने कैसा रहेगा मौसम
पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा सवाल तो चिदंबरम ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'बहुत ग़लत'
Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक पकड़ा गया, मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत के बाद एक्शन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स बेस पर शानदार स्वागत