जम्मू, 10 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच सीमा पार से की गई भारी गोलाबारी से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और पुंछ में घरों और धार्मिक स्थलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने हमलों के बावजूद भारतीय सेना के साथ खड़े रहने की कसम खाई है.
उरी में पाकिस्तान की गोलाबारी में घरों और संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर हमला किया है.पुंछ में नागरिक इलाकों में घरों और पानी की टंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है. पुंछ निवासी बलबीर सिंह ने कहा कि उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया है. आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान ने गुरुद्वारा, मंदिर और मस्जिद पर गोलाबारी की है. उन्होंने कहा कि लोग डरे हुए हैं जरूर हैं पर उनमें यह जज्बा है कि वह यहां रहना जारी रखेंगे और भारतीय सेना के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भीषण गोलीबारी जारी है.
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आज जम्मू में आप शंभू मंदिर के पास के इलाके की घेराबंदी कर दी है. यहां पाकिस्तान ने हमला किया है. एसडीआरएफ कर्मियों ने पुष्टि की कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मंदिर के पास रहने वाले एक निवासी ने कहा कि शंभू मंदिर में लोग सुबह पूजा करने आते हैं लेकिन सायरन बजने के कारण यहां कम लोग थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
इस बीच जम्मू पुलिस और अन्य एजेंसियां घटनास्थल से प्रेक्षापास्त्र के टुकड़े बरामद करने के लिए काम कर रही हैं. जम्मू के बिश्नाह और लासजान इलाकों में प्रेक्षापास्त्र बरामद किए गए हैं. अखनूर में भी छर्रे और मलबा मिला, हालांकि कोई बड़ी संरचनात्मक क्षति की सूचना नहीं है.
इस बीच आज तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चार एयरबेसों पर हमला किया है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने भारत में 26 ठिकानों पर हमला किया. इसके तुरंत बाद भारत ने जवाबी हमला किया. नियंत्रण रेखा पर कई जगहों पर अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.
/ बलवान सिंह
You may also like
राजस्थान के इस जिले में आगले आदेश तक पूर्ण ब्लैकआउट के निर्देश! नाल में पुलिस ने बंद कराए बाजार, माँगा लोगों का सहयोग
Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने बताया क्या होना चाहिए हर भारतवासी का लक्ष्य, पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराया
टूट जाएगा महान Jhulan Goswami का महारिकॉर्ड, Deepti Sharma श्रीलंका के खिलाफ Final में धमाल मचाकर रचेंगी इतिहास
India-Pakistan Nuclear War: परमाणु युद्ध हो जाए तो भारत-पाक ही नहीं, आधी दुनिया होगी खाक, जानें कितने करोड़ लोगों की होगी मौत
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी नापाक इरादों को किया ध्वस्त, हर हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब : उप मुख्यमंत्री साव