हरिद्वार, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नवरात्र पर्व पर हरिद्वार पुलिस ने जनता को बड़ी सौगात दी है. ऑपरेशन रिकवरी के तहत सिडकुल थाना पुलिस ने 70 चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे.
पुलिस Captain प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 14 लाख 68 हजार रुपये आंकी गई है. मोबाइल पाकर पीडि़तों के चेहरे खुशी से खिल उठे. कई लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने फोन की वापसी की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने त्योहार से पहले उनकी मुस्कान लौटा दी.
चोरी और गुम मोबाइल की बरामदगी में सीईआईआर पोर्टल बेहद कारगर साबित हुआ. पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर एएसपी सदर निशा यादव के नेतृत्व में सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा और उनकी टीम ने लगातार प्रयास करते हुए यह बड़ी सफलता हासिल की.बरामद मोबाइलों में कई फोन सिडकुल की कंपनियों में कार्यरत बाहरी राज्यों से आए कर्मचारियों के हैं, जबकि कुछ स्थानीय निवासियों के भी हैं.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
PanCard Tips- पैन कार्ड में हो गई हैं गलती, घर बैठे ऐसे करें सही, जानिए आसान प्रोसेस
Birth Certificate- जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा घर से बाहर, जानिए इसका आसान प्रोसेस
मुंबई: पहलगाम आतंकी हमले के नाम पर 70 लाख की ठगी, बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया
पूर्व सांसद दानिश अली हाउस अरेस्ट, बरेली जाने से रोका, कहा- दमनकारी नीति अपना रही है सरकार
कारपेंटर की बेटी ने महिला विश्व कप के पहले ही मैच में रच दिया इतिहास, टीम इंडिया के लिए बनाया ये खास रिकॉर्ड