नागपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नागपुर जिले के बाजारगांव स्थित सोलर ग्रुप की रक्षा क्षेत्र से जुड़ी आयुध निर्माण कंपनी इकॉनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) में बुधवार आधी रात 12:34 बजे भीषण विस्फोट हुआ। दुर्घटना में सुपरवाइज़र मयूर गणवीर (आयु 25) की मृत्यु हो गई, जबकि 16 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह विस्फोट कंपनी के पीपी-15 संयंत्र में हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट से पहले आग लगने की घटना हुई थी, जिससे कुछ मजदूरों को बाहर निकलने का मौका मिला। अन्यथा जनहानि और अधिक हो सकती थी।
विस्फोट का प्रभाव इतना तीव्र था कि इसकी गूंज बाजारगांव सहित शिवा, सावंगा और आसपास के 10 गांवों तक महसूस की गई। जोरदार आवाज सुनकर नागरिक घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
घायलों मे कैलास वर्मा, मनीष वर्मा, सनी कुमार, अरुण कुमार, अतुल मडावी, सौरभ डोंगरे, तेजस बांधते, सूरज गुटके, अखिल बावणे, धर्मपाल मनोहर शामिल हैं। हादसे का शिकार हुए 14 घायलों को नागपुर के दंदे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि 2 अन्य को राठी अस्पताल, धंतोली में स्थानांतरित किया गया है। विस्फोट के कारण कंपनी की लाखों रुपये की मशीनें और सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना के समय रात 11 बजे के बाद की शिफ्ट चालू थी और मजदूर प्रयोगशाला एवं विभिन्न यूनिट्स में कार्यरत थे।
घटना के तुरंत बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने वहां पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लिया। उनकी वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान की एम्बुलेंस से 6 घायलों को तत्काल नागपुर भेजा गया।
वर्तमान में सुरक्षा कारणों से कंपनी परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
सोलर ग्रुप कंपनी भारत के रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ 30 से अधिक देशों को विस्फोटक और हथियारों की आपूर्ति करती है। हालांकि, इस फैक्ट्री में हर वर्ष दुर्घटनाएं दर्ज की जाती रही हैं और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कंपनी की लापरवाही के आरोप भी लगातार सामने आते रहे हैं। ताज़ा दुर्घटना के बाद कंपनी की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
———————-
(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी
You may also like
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल आज राजस्थान में मिल रहा इस भाव में, जान ले महानगरों की भी कीमत
यह अनोखा सवाल` UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
फिर टूटीं हदें! सोफिया अंसारी ने डाला ऐसा वीडियो, फैंस बोले - 'इंटरनेट बंद करवाओगी क्या?'
आज भोपाल में एंटरप्रेन्योर एआई समिट- 2025 का आयोजन, मंत्री सारंग करेंगे शुभारंभ
Skin Care Tips- ब्लैकहेड्स को साफ करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, जानिए इनके बारे में