Next Story
Newszop

रेवाड़ीः उपायुक्त ने ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

Send Push

रेवाड़ी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गुरुवार को कोसली बाल भवन में ई-लाइब्रेरी व ओपन शेल्टर होम बावल के कॉन्टेक्ट प्वाइंट का उद्घाटन किया। इस ई-लाइब्रेरी में कंप्यूटर व इंटरनेट का विशेष प्रबंध किया गया है। विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर सारी जानकारी मिलेगी।

उपायुक्त ने बताया कि कोसली बाल भवन में बनाई गई ई-लाइब्रेरी में 23 बच्चों की सीटिंग है।

उन्होंने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर व इंटरनेट पढ़ाई का अहम हिस्सा बन गए हैं। इसलिए बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी की विशेष आवश्यकता होती है, जिसमें बच्चे अच्छी तरह से शांत वातावरण में पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ओपन शेल्टर होम बावल के कॉन्टेक्ट प्वाइंट में कोसली क्षेत्र के जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते हैं, उन्हें ओपन शेल्टर होम व आस्था कुंज में प्रदान की जा रही सुविधा के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उपायुक्त ने कोसली बाल भवन का निरीक्षण कर वहां की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बाल भवन में चलाए जा रहे कम्प्यूटर कोर्स, सिलाई कोर्स व अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहित भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कोसली बाल भवन को और अधिक अच्छा बनाने के लिया कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में चल रही गतिविधियों के बारे में लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस मौके पर एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार व जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, जिला पार्षद शारदा, कोसली सरपंच रामकिशन, पूर्व चेयरमैन सतबीर आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now