मीरजापुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाई-बहन के प्रेम और विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मीरजापुर पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शनिवार को संकट मोचन, घंटाघर, त्रिमुहानी, पक्का घाट, इमामबाड़ा, शास्त्री पुल, नटवां तिराहा, शीतला मंदिर बथुआ तिराहा और रॉबर्ट्सगंज तिराहा सहित मुख्य मार्गों, तिराहों व चौराहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं शास्त्री ब्रिज पर मौजूद रहकर यातायात को नियंत्रित किया, ताकि पर्व पर आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुरक्षित समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, कोतवाली कटरा व कोतवाली शहर के प्रभारी निरीक्षक, यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत गश्त कर रहे हैं। मीरजापुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए यूपी-112 पर कॉल करें। पुलिस ने आश्वस्त किया कि वह नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर है।
————–
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा