उरई, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल उरई में प्रशासनिक लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में एक नवजात शिशु का शव पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी में मिला। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिला अस्पताल उरई के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को अस्पताल के कर्मचारियों ने शौचालय में एक प्लास्टिक की बाल्टी में नवजात शिशु का शव होने की जानकारी दी। बाल्टी पानी से भरी हुई थी, जिसमें शिशु का शव पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार, शिशु की मौत जन्म के तुरंत बाद हुई हो सकती है, लेकिन शव को इस तरह शौचालय में छोड़ दिया जाना अस्पताल प्रशासन की गम्भीर लापरवाही को दर्शाता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक शिशु को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।
चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
Krishna Education: श्रीकृष्ण ने भाई बलराम के साथ कहां की थी पढ़ाई? आज भी मौजूद है वो गुरुकुल
रूस बहुत बड़ी ताकत है... ट्रंप ने जेलेंस्की को बताई पुतिन की डोनेट्स्क वाली मांग, जानें यूक्रेनी राष्ट्रपति का जवाब
नीता अंबानी का अनोखा रोबोट: एक नई तकनीकी साथी
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव देर रात अचानक रतलाम पहुंचे, स्वागत में मौजूद रहे मंत्री और अफसर
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध…ˈ तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर