जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर मिलिट्री स्टेशन में आवा सप्ताह समारोह के तहत, मुख्यालय 61 सब एरिया और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (AWPO), जयपुर मिलिट्री स्टेशन द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड और क्वेस कॉर्प लिमिटेड के सहयोग से वीर नारियों, सेना की पत्नियों और बच्चों के लिए एक विशेष भर्ती अभियान चलाया गया।
AWPO के निदेशक कर्नल राजेश भुकर ने बताया कि कुल 04 वीर नारियों, 13 सैन्य पत्नियों और 15 आश्रितों (लड़के और लड़कियाँ) ने इस अभियान में भाग लिया और नौकरियों के लिए आवेदन किया। उम्मीदवारों और कंपनी प्रतिनिधियों के बीच एक विस्तृत बातचीत के बाद, अंततः 02 वीर नारियों, 11 सैन्य पत्नियों और 11 बच्चों को शॉर्टलिस्ट किया गया और कंपनी में आयोजित होने वाले दूसरे दौर के साक्षात्कार के लिए चयन किया गया।
अभ्यर्थियों और कंपनी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए, 61 सब एरिया की आवा अध्यक्षा श्रीमती शिवानी मेहरोत्रा ने वीर नारियों, सैनिकों की पत्नियों और बच्चों के लिए रोजगार सृजन की पहल की सराहना की और सैन्य बिरादरी को अवसर प्रदान करने के लिए कंपनियों का आभार व्यक्त किया। AWPO के निदेशक कर्नल राजेश भूकर ने इस नई शुरुआत के लिए आवा और कंपनियों की प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसे जारी रखने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप
बिहार में बनेगी भगवाधारी सरकार, सनातन और हिंदुत्व अटल: टी राजा सिंह