विशाखापट्टनम, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 में यूपी योद्धाज कल यानी बुधवार को रात 9:00 बजे विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में पुनेरी पल्टन से भिड़ेंगे और इस मैच को जीतकर वे जीत की पटरी पर वापसी चाहेंगे।
अभी तक तीन मैचों से चार अंक जुटाकर योद्धाज अंकतालिका में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने दो मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर, छह अंकों के साथ पुनेरी पल्टन दूसरे स्थान पर है। उन्होंने पांच मैच खेले हैं और पिछला मुकाबला पटना पाइरेट्स से 11 अंकों के अंतर से गंवाया है।
नए सीजन की शुरुआत यूपी की टीम ने शानदार ढंग से की है। पहले तेलुगु टाइटंस और फिर पटना पाइरेट्स को हराने के बाद हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया था। उनकी डिफेंस की मजबूती ने पूरे लीग के प्रतिद्वंद्वी कोचों का ध्यान खींचा है। टीम का टैकल सफलता दर 42.02 प्रतिशत है और तीन सुपर टैकल किए हैं, जो दोनों ही विभागों में चौथे स्थान पर है। कप्तान सुमित सांगवान 15 टैकल अंक और 2 हाई 5 के साथ लीग में सबसे आगे हैं। वहीं, अटैक में गगन गौड़ा लगातार खतरा बने हुए हैं। वह औसतन 11.33 रेड अंक प्रति मैच ले रहे हैं और तीन सुपर रेड कर चुके हैं।
यूपी योद्धाज के सहायक कोच उपेंद्र मलिक ने मैच से पहले कहा, ”पुनेरी पल्टन एक ऐसी टीम है जो समन्वय के साथ खेलती है। हमें अपनी रणनीति उसी के अनुरूप बनानी होगी। दोनों टीमें आक्रमण में मजबूत हैं, इसलिए मेरा मानना है कि जो टीम कम गलतियां करेगी, वही विजेता बनेगी।”
अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में यूपी योद्धाज ने मैट पर हर विभाग में संतुलित खेल दिखाया है। रणनीतिक दृष्टिकोण और खिताब जीतने के लिए उत्सुक युवा खिलाड़ियों के साथ टीम अपने अगले ग्रुप-स्टेज मुकाबले में भी एकजुट होकर जीत की ओर बढ़ने का इरादा रखती है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
IND vs UAE Playing 11: किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है टीम इंडिया और UAE की प्लेइंग 11
Hyundai ग्राहकों के लिए खास ऑफर: क्रेटा, वेन्यू और i20 पर 2.4 लाख तक की छूट
“50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी – पतले फोन में इतनी ताकत! Tecno Pova Slim 5G की पूरी समीक्षा”
130 से ज्यादा जवानों के हत्यारे को नक्सलियों ने चुना नया लीडर! हिडमा को भी दी जिम्मेदारी, जवान बोले- हमें फर्क नहीं पड़ता
NIA कोर्ट का बरी करने का आदेश चुनौतीपूर्ण, मालेगांव पीड़ित परिवार पहुंचे हाईकोर्ट