Uttar Pradesh,बलरामपुर 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . मंगलवार की सुबह Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ देवीपाटन धाम में मां पाटेश्वरी जी के दर्शन-पूजन कर प्रदेश एवं देश की समृद्धि की कामना की. दर्शन-पूजन के उपरांत Chief Minister गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को हरा चारा खिलाया और दुलार कर उनके संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान Chief Minister देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ मंदिर परिसर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा भी लेते रहे.
Chief Minister Monday को दो दिवसीय प्रवास पर देवीपाटन पहुंचे थे. धाम में आयोजित ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने ब्रम्हलीन महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की. रात्रि विश्राम के दौरान Chief Minister ने मंदिर परिसर में संतों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट की और जिले के विकास संबंधी कार्यों पर विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी भी उनके साथ मौजूद रहे.
मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे दर्शन-पूजन संपन्न करने के बाद Chief Minister का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवीपाटन मंदिर से रवाना हुआ और आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवानीपुर स्थित हेलीपैड पहुंचा, जहां से वे अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए.
Chief Minister के प्रवास के दौरान मंदिर परिसर सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा और प्रशासन उच्च सतर्कता के साथ मुस्तैद दिखाई दिया.
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like

Islamabad Court Blast: इस्लामाबाद में विस्फोट के बाद हाई अलर्ट पर बलूचिस्तान, पाकिस्तान ने तीन दिनों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट किया बंद

Bhojpuri Song : माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव लगन स्पेशल गाना 'दूल्हा दहेज वाला' हुआ रिलीज

शी चिनफिंग की आर्थिक विचारधारा की रूपरेखा प्रकाशित

धर्मेंद्र का असली वारिस कौन? 450 करोड़ की संपत्ति, 6 बच्चों में किसे मिलेगा ज्यादा हिस्सा? जानें कानून!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हॉट वीडियो: केट शर्मा और मोनालिसा की धूम




