नालंदा, 07 मई .
नालंदा जिले में मंगलवार की देर रात आई असमय आंधी और बारिश ने प्रखंड के किसानों को भारी क्षति पहुंचाई है. विशेषकर दरवेशपुरा पटोरिया गांव के किसानों के लिए यह मौसम किसी अभिशाप से कम नहीं रहा जहां एक ओर आंधी ने आम के टिकोलों को झकझोर कर बड़ी संख्या में जमीन पर गिरा दिया जिससे मौसमी आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने खेतों में लगी लालमी और तरबूज की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. इस संबंध में दरवेशपुरा गांव के किसान नीतीश कुमार ने बताया कि गांव में हर साल लगभग सौ एकड़ से अधिक जमीन पर लालमी और तरबूज की खेती होती है जो अधिकांश किसानों की आजीविका का मुख्य स्रोत है.उन्होंने बताया कि इस वर्ष बैसाख के महीने में हुई भारी बारिश ने न केवल फलों को बल्कि पौधों की बेलों को भी सुखा दिया.
खेतों में फल आने लगे थे लेकिन मौसम ने सब कुछ नष्ट कर दिया. इसके अलावा डांसा नामक कीड़े के प्रकोप से लगभग 90 प्रतिशत फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.किसानों ने बताया कि सामान्य दिनों में सिर्फ उनके गांव से प्रतिदिन दस ट्रैक्टर लालमी तरबूज बिहारशरीफ मंडी भेजा जाता था लेकिन अब हालत यह है कि एक ट्रैक्टर फसल भी भेजना मुश्किल हो गया है. किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और आर्थिक संकट गहराता जा रहा है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
हाईकोर्ट का अहम फैसला, पिता को पेंशन मिलने पर भी बच्चों को मिल सकती है अनुकंपा नियुक्ति ) “ > ˛
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! इन 4 जिलों में अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, कलक्टरों को दिए गए विशेष निर्देश
Weight Loss Tips: हंसते-खेलते घट जाएगा वजन, डाइट की जरूरत नहीं; बस इन सुझावों का पालन करें
अगर पिता की जमीन पर बेटा घर बनाता है तो उस मकान पर किसका अधिकार होगा, जानिए कानून की बात ˠ
Rajasthan: भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को 2 सप्ताह में करना होगा सरेंडर, विधायकी पर मंडराया खतरा