– कलेक्टर मदद के लिये मौके पर पहुँचीं
ग्वालियर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उपनगर ग्वालियर में चार शहर का नाका स्थित रंगयाना मोहल्ले मे सोमवार के अपरान्ह में एक पुराना मकान अचानक गिर गया। इस घटना मे तीन लोग मलबे मे दब गए। इनमे से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम प्रदीप तोमर, एसडीएम नरेंद्र बाबू यादव सहित जिला प्रशासन की टीम मदद के लिये मौके पर पहुँची।
मकान गिरने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और नगर निगम का मदाखलत दस्ता भी मौके पर पहुँच गया। इस दल ने मलबे मे दबे लोगो को बाहर निकाला। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है एवं उसके पिता व बेटी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर ने घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत जल्द से जल्द आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Rashifal 27 August 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा दिन, हो सकता हैं आर्थिक लाभ, जाने राशिफल
Another Gift By Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने अब बिहार के किसान सलाहकारों को दिया तोहफा, मानदेय में की इतने हजार रुपए की बढ़ोतरी
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने रैपिडो संग मिलाया हाथ , विद्यार्थियों को मिलेगा 25 प्रतिशत छूट का सफर
नीति आयोग की टीम ने किया एमडीयू का दौरा
एचआरटीसी को 732 रूटों पर घाटा, तीन साल में 126 रूट किए गए बंद