जोधपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामदेवरा मेला में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे द्वारा सोमवार से भगत की कोठी से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ हुआ।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04867,भगत की कोठी-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सोमवार 25 अगस्त से प्रतिदिन (3 ट्रिप) शाम 7.10 बजे प्रस्थान कर 7.20 बजे जोधपुर आकर 7.30 बजे रवाना होकर रात्रि 10.50 बजे रामदेवरा आगमन कर 10.55 बजे प्रस्थान कर 11.10 बजे आशापुरा गोमट पहुंच जाएगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04868,आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल आशापुरा गोमट से सोमवार 25 अगस्त से (3 ट्रिप) प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे रामदेवरा आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 3 बजे जोधपुर व 3.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। अनारक्षित ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 8 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव :
ट्रेन आवगमन में जोधपुर,राईका बाग, महामंदिर, मंडोर,मारवाड़ मथानियां,ओसियां,मारवाड़ लोहावट,फलोदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
गृहमंत्री ने 'ऑपरेशन महादेव' के वीर जवानों को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री ने वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई जान-माल की हानि पर शोक जताया
अफगानिस्तान : काबुल में सड़क दुर्घटना, 25 लोगों की मौत, 27 घायल
Bigg Boss 19: घर में पहला हुआ एलिमिनेशन, इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता
सोनाक्षी और जहीर की शानदार केमिस्ट्री, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने पर बनाया रोड ट्रिप वीडियो