Next Story
Newszop

इस वर्ष केरल में 27 मई को दस्तक दे सकता है मानसून: आईएमडी

Send Push

नई दिल्ली, 10 मई . इस वर्ष केरल में 27 मई को मानसून दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को बताया कि इस बार केरल में मानसून का प्रवेश 27 मई को होने जा रहा है. पिछले वर्ष मानसून 30 मई को केरल पहुंचा था.

शनिवार को मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की शुरुआत केरल में मानसून के मौसम से होती है. जैसे-जैसे मानसून उत्तर की ओर बढ़ता है, चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिलती है. दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 1 जून को केरल में आता है, जिसका मानक विचलन लगभग 7 दिन होता है.

आईएमडी ने एक स्वदेशी रूप से विकसित अत्याधुनिक सांख्यिकीय मॉडल का उपयोग करते हुए इस साल 27 मई को मानसून का पूर्वानुमान लगाया है. इस स्वदेशी मॉडल में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान, दक्षिण प्रायद्वीप में मानसून-पूर्व वर्षा का चरण, उपोष्णकंटिबंधीय उत्तर-पश्चिम प्रशांत महासागर में औसत समुद्र तल दवाब, दक्षिण चीन सागर में बहिर्गामी दीर्घतरंग विकिरण, उत्तर-पूर्वी हिन्द महासागर में निचली क्षोभमंडलीय क्षेत्रीय हवा और इंडोनेशिया क्षेत्र में ऊपरी क्षोभमंडलीय क्षेत्रीय हवा का अध्ययन किया जाता है.

पिछले 20 सालों के दौरान केरल में मानसून के शुरू होेने की तारीख के बारे में मौसम विभाग के ज्यादातर पूर्वानुमान सही साबित हुए हैं.

—————

/ विजयालक्ष्मी

Loving Newspoint? Download the app now