रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेन रोड के काली मंदिर से पोस्टर लगाओ, स्वदेशी अपनाओ अभियान की शुभारंभ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बुधवार को की।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी और झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्य पदयात्रा करते हुए अपर बाजार, कपड़ा पट्टी, मारवाड़ी टोला जैसे इलाकों में गए। वहां दुकानों और दफ्तरों में पोस्टर-पम्पलेट लगाया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा देसी सामान बेचने और खरीदने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर विक्रेता संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कानोडिया ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि अपनी दुकानों पर सिर्फ स्वदेशी सामान ही बेचें। यही हमारे देश के लिए सबसे अच्छा योगदान होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी और संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए।
वहीं लोगों को संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वदेशी आंदोलन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। अब आजाद भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फिर वही जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है, उसे पूरा करने के लिए हर देशवासी को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए।
मोदी सरकार के 11 वर्षों में गांव से लेकर रक्षा क्षेत्र तक स्वदेशी उद्योग मजबूत हुए हैं। अगर 140 करोड़ लोग एक-एक कदम बढ़ाएंगे, तो भारत 140 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
AMCA फाइटर में फ्रांसीसी इंजन फूंकेगा प्राण, चीन-अमेरिका की निकल गई जान
Rajasthan: 'यह बीजेपी की परंपरा और सिद्धांतों के खिलाफ', नौक्षम चौधरी को अब देनी होगी सफाई, पढ़ें पूरा मामला
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके`
Weather Alert: राजस्थान में 28-29-30-31 अगस्त तक बरसेंगे बादल, सितंबर तक भारी बारिश से नहीं मिलेगी कोई राहत
नोएडा: सेक्टर 113 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार